मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, कहा- 'लार के बिना करायेंगे गेंद स्विंग...'
मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, कहा- 'लार के बिना करायेंगे गेंद स्विंग...'
Share:

कोरोना वायरस के बाद अब क्रिकेट के खेल को फिर से ट्रेक पर लौटाने की कोशिश की जा रही है. कोरोना ने पिछले करीब 3 महीनों से क्रिकेट को पूरी तरह से बंद किया जा चुका है. वैसे कोरोना का कहर तो जारी है, लेकिन क्रिकेट की बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं. क्रिकेट को फिर से लौटाने की कोशिश तो है लेकिन इसमें गेंदबाजों को मुश्किलें आने वाली हैं.

कोरोना के खतरें को देखते हुए लार को किया जा सकता है बैन: कोरोना के बाद जब क्रिकेट फिर से शुरू होगा तो गेंदबाजों के लिए मुसीबत होने वाले हैं जिससे उनको स्विंग कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि कोविड-19 के खतरें को देखते हुए लार को बैन किया जा रहा है. तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग कराने के लिए लार का प्रयोग करते आ रहे हैं लेकिन अब कोरोना से बचाव के लिए लार को पूरी तरह से बैन करने पर विचार किया जा रहा है और वो आने वाले दिनों में तय भी हो जाएगा.

लार को बैन करने के बाद भी शमी को है स्विंग का भरोसा: गेंदबाज तो लार को बैन करने की बात को लेकर थोड़े से मायूस जरूर है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस बात से निराश नहीं हैं कि लार को बैन किया जा रहा है. क्योंकि उन्हें बिना लार के भी स्विंग गेंदबाजी करने का भरोसा है. ये बात मोहम्मद शमी ने रोहित जुगलान के साथ बातचीत के दौरान कही. शमी ने कहा कि ' मुश्किलें होंगी. बचपन से ही हम लार के इस्तेमाल को आदि हैं. अगर आप गेंदबाज हैं तो अपने आप ही गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने लगते हो. लेकिन हां अगर आप सूखी गेंद की चमक को बरकरार रख पाते हैं तो निश्चित तौर पर ये रिवर्स स्विंग करेगी.'

इसके अलावा शमी का मानना है कि पसीने से गेंद ज्यादा स्विंग नहीं हो सकती है. इसको लेकर शमी ने कहा, 'पसीना और लार अलग तरीके से काम करते हैं. मुझे नहीं लगता है कि इससे मदद मिलेगी. मैंने कभी लार के बिना गेंदबाजी का प्रयास नहीं किया. अब कोरोना वायरस महामारी के कारण लार के इस्तेमाल को रोकना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है.' एमएस धोनी की खलती है काफी कमी: इसके अलावा शमी को एमएस धोनी की कमी भी खलती है. उन्होंने धोनी के ना खेलने को लेकर कहा कि 'आईपीएल के अलावा हर प्रारूप में मैं उनके नेतृत्व में खेला हूं. जां मार्गदर्शन का सवाल है वो अपने साथियों के साथ हमेशा इस तरह का व्यवहार करते हैं कि आपको लगेगा ही नहीं कि वो एमएस धोनी हैं. वो इतने बड़े खिलाड़ी हैं उन्हें लेकर मेरी काफी यादें हैं. हम सोचते हैं कि माही भाई आएंगे और उनके साथ खेलने में मजा आएगा.'

वेस्टइंडीज़ के 3 खिलाड़ियों ने रद्द किया अपना इंग्लैंड दौरा, सामने आई चौकाने वाली वजह

IPL में अपने शानदार प्रदर्शन से इन दो खिलाड़ियों में जीता दर्शकों का दिल

ख़त्म हुआ इंतज़ार, कोरोना के बाद 8 जुलाई को खेला जाएगा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच, भिड़ेंगी ये दो दिग्गज टीमें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -