इस्लामाबाद : भारत की खोई हुई बेटी गीता के अपने देश वापस आने के बाद से ही भोपाल में रह रहे रमजान के वापस पाकिस्तान जाने की चर्चा जोरो पर है। इसी संदर्भ में पाक में भारत के उच्चायुक्त T C A Raghvan ने मंगलवार को रमजान की मां से मुलाकात की और उनके बेटे को पाकिस्तान ले जाने की सारी कागजी कार्रवाई में मदद करने का भरोसा भी दिया। इससे रमजान जल्द अपने परिवार से मिल पाएगा। सूत्रों की मानें तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कहने पर राघवन ने यह कदम उठाया है।
राघवन ने रमजान की माँ रजिया को भारत के लिए वीजा व अन्य जरुरी डॉक्यूमेंट देने की बात कही, ताकि रजिया इंडिया आकर रमजान से मिल सके। 15 वर्षीय रमजान गुस्से में घर से भागकर भारत आ गया थ। इस पर उसके नाना-नानी व दादा-दादी के कागजात पहले ही देखे जा चुके है, पर उसकी माँ के पास कोई भी ऑफिशियल डॉक्यूमेंट न होने के कारण समस्याँए खड़ी हुई थी।
फिलहाल रमजान भोपाल में एक NGO में रह रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ये पहले ही साफ कर दिया है कि पाक एक बार पहचान सुनश्चित कर लें फिर वो पाक जा सकेगा।