मोदी की गोद जायेगा ककरहिया गांव

वाराणसी : वाराणसी क्षेत्र में स्थित ककरहिया गांव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गोद जायेगा। गांव को गोद लेने की घोषणा मोदी ने पिछले दिनों की थी। मोदी इस गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद ले रहे है। गौरतलब है कि मोदी वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते है।

गांव के प्रधान रंजीत पटेल ने बताया है कि मोदी अभी तक योजना के तहत दो अन्य गांवों को भी गोद ले चुके है। ककरहिया गांव गोद लेने की घोषणा के बाद से ही गांव के लोग खुश है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि गोद लेने के बाद गांव की तस्वीर बदल जायेगी। प्रधान रंजीत पटेल के अनुसार अभी गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

गांव में न तो बिजली है और न ही पानी की व्यवस्था। रही बात शौचालयों की तो, गांव का इक्का दुक्का ही ऐसा घर होगा, जहां शौचालय बने होंगे। इस गांव की आबादी करीब 2 हजार से अधिक बताई गई है। हालांकि गांव की पहचान यहां के पहलवानों व फूलों के लिये जरूर है।

गांव का बेटा दिखेगा ‘बिग बाॅस’ सीजन-10 में

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -