पीएम नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के पश्चात् सिंगापुर पहुंच गए हैं। 6 वर्ष पश्चात् उनका यह दौरा सिंगापुर में हो रहा है, जहां हाल ही में सरकार बदल गई है एवं लॉरेन्स वॉन्ग ने प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली है। पीएम मोदी का सिंगापुर दौरा भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के लिए महत्वपूर्ण है। इससे पहले उन्होंने ब्रुनेई के पीएम एवं सुल्तान, हाजी हसनल बोल्कैया से मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही सिंगापुर के अपने होटल पहुंचे. वहां उपस्थित भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने लोगों को ऑटोग्राफ भी दिए. भारतीय मूल की महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को राखी भी बांधी. इस के चलते लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. भारतीय समुदाय के लोगों के जोश को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने खुद भी ढोल बजाया. इस के चलते 'गणपति बप्पा मोरया' के जमकर जयकारे भी लगे. प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक देखने के लिए बड़े आंकड़े में पहुंचे भारतीय समुदाय के लोगों में उनसे हाथ मिलाने की होड़ दिखाई दी.
#WATCH | A woman ties rakhi to Prime Minister Narendra Modi as he arrives at a hotel in Singapore. Members of the Indian diaspora welcomed PM Modi on his arrival in Singapore. pic.twitter.com/ZgiUsOxa46
— ANI (@ANI) September 4, 2024
सिंगापुर, आसियान देशों में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। इस दौरे के चलते, पीएम मोदी बिजनेस लीडर्स और कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे। इस के चलते साउथ चाइना सी और म्यांमार जैसे क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। व्यापार एवं निवेश के दृष्टिकोण से पीएम का सिंगापुर दौरा अहम है। सिंगापुर, दुनिया में भारत का छठा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और भारत में आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का एक प्रमुख स्रोत भी है। सिंगापुर की वैश्विक सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम में अहम भूमिका है तथा इस क्षेत्र में उसके पास 20 से ज्यादा वर्षों का अनुभव है।
'मुख्यमंत्री जी को सदमा लगा है क्या...', CM योगी के बयान पर अखिलेश का हमला
विभव कुमार की बेल से केजरीवाल की पत्नी को मिला ‘सुकून’, देखकर भड़कीं स्वाति मालीवाल
भारत और पाक में X ने बैन किया कुरान जलाने वाले सलवान मौमिका का अकाउंट