तीन तलाक के बहाने मोदी न करें राजनीति

ठाणे : एआईएमआईएम के प्रमुख असद्दीन ओवैसी ने तीन तलाक के बहाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि तीन तलाक का मामला उठाकर न केवल राजनीति कर रहे है वहीं भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी अपना फायदा इस मामले में देख रहे है।

मालूम हो कि आगामी दिनों के भीतर यूपी समेत अन्य कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। बीते दिनों ही केन्द्र की मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के मामले में हलफनामा पेश किया है और इसके बाद से ही देश भर में बहस शुरू हो गई है। ओवैसी ने आरोप लगाया है कि मोदी तथा उनके मंत्रियों ने तीन तलाक के मुद्दे को राजनीति का तमाशा बनाकर रख दिया है।

कहा गया है कि देश में वैसे भी कई समस्याएं है, उन्हें तो दूर करने की तरफ मोदी सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है, लेकिन तीन तलाक जैसे मुद्दे उठाकर लोगों का ध्यान जरूर भटकाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। औवेसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी निशाने पर लिया।

ओवैसी ने कहा बर्दाश्त नहीं होगा मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड में बदलाव

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -