मोदी की हुई शिकायत, चुनाव प्रचार में किया लुभावने वायदों का ऐलान
मोदी की हुई शिकायत, चुनाव प्रचार में किया लुभावने वायदों का ऐलान
Share:

पटना: इन दिनों बिहार में चुनावी दौर है। चुनावों का असर इतना है कि नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने से नहीं चूक रहे हैं। स्थिति यह है कि नेता मतदाताओं को लुभावने वादों से रिझाने का प्रयास भी कर रहे हैं। हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने भी इसी तरह की बात कही है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि यदि एनडीए सरकार चुनकर सरकार में पहुंच गई तो वे महादलितों को टीवी देंगे साथ ही छात्राओं को स्कूटी भेंट किया जाएगा।

दूसरी ओर उन्होंने जिला स्तर पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टाॅप करने वाले विद्यार्थियों को लैपटाॅप देने का वायदा भी किया। उनके दाव उन पर कुछ भारी जरूर पड़ गया। दरअसल इस तरह के वायदों के बाद उनकी चुनाव आयोग से शिकायत की गई , चर्चा में उन्होंने कहा कि इस तरह की हजार एफआईआर भी दर्ज कर दी जाए तो भी वे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नेता को अधिकार है कि वह जनता को यह बताए कि सरकार उनकी ही बन सकती है। नीतिश कुमार सभाओं में कई तरह की घोषणाऐं कर सकती है। आखिर नीतिश पर प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की जा रही है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -