पीएम के जन्मदिन पर मोदी सरकार की बड़ी सौगात, 6 करोड़ लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
पीएम के जन्मदिन पर मोदी सरकार की बड़ी सौगात, 6 करोड़ लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को 69 वर्ष के हो गए हैं. देश के विभिन्न हिस्‍सों में पीएम मोदी के प्रशंसक इस अवसर पर सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बीच, सरकार ने 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को एक विशेष सौगात दी है. दरअसल, सरकार ने प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) की बढ़ी हुई ब्याज दर के प्रस्‍ताव को हरी झंडी दिखा दी है. सरकार की इस स्वीकृति के बाद वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पीएफ पर 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, लेबर मिनिस्‍टर संतोष गंगवार ने मंगलवार को सरकार के इस निर्णय की जानकारी दी. संतोष गंगवार ने कहा कि, 'फेस्टिवल सीजन से पूर्व, EPFO के 6 करोड़ से ज्यादा सदस्यों को 2018-19 के लिए जमा राशि पर 8.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. ' दरअसल, EPFO के लिए फैसला लेने वाले शीर्ष निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने पिछले वित्त वर्ष के लिए इस वर्ष फरवरी में 8.65 प्रतिशत ब्याज दर को स्वीकृति दी थी.

इसके बाद प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया था, जिसे स्वीकृत कर लिया गया है. हालांकि बीच में यह भी खबरें आईं कि वित्त मंत्रालय इस प्रस्‍ताव को स्वीकृति देने के पक्ष में नहीं है, किन्तु अब इन तमाम कयासों पर विराम लग गया है. यहां बता दें कि 2017-18  के लिए पीएफ पर ब्‍याज दर 8.55 प्रतिशत की है. यह दर पांच वर्षों में सबसे कम है. इससे पहले 2016-17 में ब्याज दर 8.65 प्रतिशत, 2016-17 में 8.8 प्रतिशत थी.  2013-14 और 2014-15 में कर्मचारियों को 8.75 प्रतिशत ब्याज दिया गया. वहीं  2012-13 में 8.5 प्रतिशत ब्याज दर रहा.

इस राज्य में बनेगा किसानों के लिए कृषि मॉल

बैंकों का विलयः अगले साल अप्रैल तक हो जाएगा पीएनबी में बैंको का विलय

व्यापार सुगमता के टॉप 25 देशों की लिस्ट में शामिल होना चाहता है भारत

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -