आज गाजियाबाद में गूंजेंगे मोदी, अखिलेश और राहुल की चुनावी सभाएं
आज गाजियाबाद में गूंजेंगे मोदी, अखिलेश और राहुल की चुनावी सभाएं
Share:

लखनऊ : यूपी में इन दिनों चुनाव प्रचार चरम पर है. दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ सभाएं हो रही हैं. इसी क्रम में बुधवार को पश्चिमी उप्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभाएं भी होगी.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी गाजियाबाद के कमला नेहरूनगर में विजय शंखनाद रैली संबोधित करेंगे.जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को रामपुर व बिजनौर में आयोजित जनसभाओं में भाषण देंगे .पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बुधवार को बदायूं और शाहजहांपुर में भी सभा को संबोधित करेंगी.

वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को हाथरस, खुर्जा, हापुड़ और मुरादनगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.प्रवक्ता सत्यदेव त्रिपाठी के अनुसार राहुल नौ फरवरी को अलीगढ़ में कोल विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि तीन दिन बाद 11 फरवरी को यूपी में पहले चरण का चुनाव होना है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल सत्ता पाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.इसमें वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिशें भी की जा रही है.इससे माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है. 

यह भी पढ़ें  

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र

वाइफ डिंपल ने अखिलेश को बोला बैटरी, रईस थीम पर यह विडियो हो रहा वायरल

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -