कर्नाटक में 15 नहीं 21  रैलियां करेंगे मोदी
कर्नाटक में 15 नहीं 21 रैलियां करेंगे मोदी
Share:

कर्नाटक में विधान सभा चुनाव प्रचार की मुहीम को और तेज करने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सूबे में 21 रैलिया करेंगे जिसकी मिन्नत कर्नाटक बीजेपी के नेताओं ने पार्टी से की थी. अब पीएम मोदी 15 की जगह कुल 21 रैलियां करेंगे. प्रचार के नए तरीके को अपनाते हुए कल ही ‘नरेन्द्र मोदी एप’ के जरिये संवाद करते हुए मोदी ने बुधवार को कहा, ‘‘कर्नाटक से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित शिकायतें मिल रही है. कर्नाटक सरकार उदासीन है. वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से एक किसान को मिलने वाले फायदे के बारे में परवाह नहीं करती है.’’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘15 मिनट की चुनौती’ के बाद से बयानबाजियां तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक चुनावी रैली में राहुल पर कटाक्ष करते हुए उन्हें सिद्धारमैया सरकार की उपलब्धियों के बारे में कागज से पढ़े बिना 15 मिनट के लिए ‘‘किसी भी भाषा में बोलने’’ की चुनौती दी थी. मोदी की इस चुनौती पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मैं आपको (मोदी) कर्नाटक की पूर्व बीएस येदियुरप्पा सरकार की उपलब्धियों के बारे में कागज से पढ़कर 15 मिनट तक बोलने की चुनौती देता हूं.’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘सर कर्नाटक सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लागत का 50 प्रतिशत भुगतान किया. देश में केवल हमारी ही सरकार है, जिसने किसानों के खाते में बीमा राशि का सीधे भुगतान करने के लिए आईटी को तैनात किया है. फसल बीमा भी पुरानी संप्रग योजना है.’’ राहुल ने हाल में कहा था कि यदि उन्हें भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मुद्दों पर 15 मिनट के लिए संसद में बोलने दिया जाता है तो प्रधानमंत्री 15 मिनट के लिए बैठ नहीं पायेंगे.  

येदियुरप्पा ही बनेंगे मुख्यमंत्री

भूख -जावेद अख़्तर

क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा -जावेद अख़्तर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -