मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोनिया गाँधी के प्रस्तावित रोड शो पर एसपीजी की मुहर
मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोनिया गाँधी के प्रस्तावित रोड शो पर एसपीजी की मुहर
Share:

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो अगस्त को प्रस्तावित रोड शो को लेकर एसपीजी अपनी मुहर लगा दी गयी है. सोनिया गांधी का यह दौरा करीब 9 घंटे का होगा. इस दौरान सोनिया गाँधी  कबीर पंथियों से मुलाकात के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी. 

वाराणसी में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी 2 अगस्त को दिन में 11 बजे श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी और रात में 8.30 बजे वाराणसी से दिल्ली वापस जाएंगी. इस तरह सोनिया गांधी का वाराणसी दौरा करीब नौ घंटे का होगा.

इससे पहले  जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने दो अगस्त को सोनिया गांघी के रोड-शो के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेने के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है और राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन है इसलिए हम किसी कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं लेते है. केवल जिला प्रशासन को सूचित करते है. जिला प्रशासन के संज्ञान में डाल देते है, उनकी मदद लेते है और जिला प्रशासन की मदद चाहते है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -