भोपाल में 23-24 सितंबर को सांसद आदर्श ग्राम योजना का सम्मेलन

भोपाल। मध्यप्रदेश में भी सांसदों द्वारा पीएम मोदी जी की कहे अनुसार अब गाँवो को गोद लेने की प्रक्रिया के तहत जिन सांसदों ने जिस भी गाँवो को गोद लिया है उस गांव के विकास की कहानी भोपाल में कलेक्टर व सांसद स्वयं बताएंगे. व भारतभर में इसके लिए 31 गांवो को चुना गया. व इसमें MP का कांपा गांव भी सम्मिलित है जो की मंडला के निवास जनपद से ताल्लुक रखता है. व इसके लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह जो की मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 23-24 सितंबर को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत दो दिवसीय सम्मेलन विधानसभा के मानसरोवर सभागार में इसका शुभारंभ करेंगे. व इस सम्मेलन में 37 सांसदों ने ग्राम पंचायतों को गोद लेकर विकास का रोडमैप तैयार किया है उनके  कार्यो पर विचार विमर्श  होगा. आपको बता दे की 11 अक्टूबर 2014 से भारत में सांसद आदर्श ग्राम योजना को लागू किया गया है. व  रघुवीर श्रीवास्तव जो की इसके नोडल अफसर है. 

श्रीवास्तव ने कहा की मध्यप्रदेश सरकार की इच्छा है की गाँवो को एक अच्छे विकास के मॉडल के रूप में तैयार करे. व साथ साथ प्रदेश की अन्य दूसरी पंचायते भी अपने गाँवो के विकास के लिए बाध्य रहे.  व सात सौ आवेदन आए है जो की बेहतर काम करने वाले गांवों के प्रस्तुतिकरण के तहत है. व इस सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे. व साथ साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सुदर्शन भगत भी मौजूद रहेंगे. व इसमें दिग्विजय, सत्यव्रत व विजयलक्ष्मी साधौ ने कोई गांव गोद नहीं लिया. उन्होंने इसके लिए अलग से फंड नही होने की बात दोहराई. व इस सम्मेलन में तीन सौ अधिकारियो के साथ साथ 125 जिला पंचायत सीईओ, 125 कलेक्टर, व 100 सांसद अपनी उपस्थिति दर्शाएंगे. 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -