संता और बंता की कहानी से तो हम हमेशा परिचित रहते ही है. जब भी इन दोनों की बात आती है हम पहले ही समझ जाते है कि यह दोनों कुछ ना कुछ हसी का पात्र लेकर आये है.
संता (बंता से) - यार बहुत परेशान हूं.
बंता - क्या हुआ?
संता - मेरी भैंस मोबाइल फोन निगल गई! अब जैसे ही रिंग बजती है, भैंस तूफान खड़ा कर देती है. कई डाॅक्टर बुला लिए लेकिन कुछ नहीं हुआ.
बंता - बस इतनी-सी बात! ये प्राॅब्लम तो मैं बिना डाॅक्टर के भी दूर कर सकता हूं.
संता - कैसे?
बंता - भैंस को कवरेज क्षेत्र से बाहर ले जाओ.