देश में मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांजेक्शन में हुई बढ़ोतरी, पढ़े रिपोर्ट
देश में मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांजेक्शन में हुई बढ़ोतरी, पढ़े रिपोर्ट
Share:

नई दिल्लीः केंद्र सरकार देश में डिजीटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। सरकार देश को कैशलेस इकॉनमी के तरफ ले जाना चाहती है। सरकार को इस मोर्चे पर कामयाबी भी मिल रही है। ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी फाइनेंस सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम (FSS) ने कहा कि मोबाइल बैंकिंग के जरिये वित्तीय लेनदेन में इस साल के पहले छह महीनों के दौरान जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के मुताबिक, वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में मोबाइल बैंकिंग के जरिए 29.4 करोड़ लेनदेन हुए हैं। इन लेनदेन का कुल मूल्य 9 अरब अमेरिकी डॉलर है।

कंपनी के अध्यक्ष सुरेश राजगोपालन के अनुसार, एफएसएस डिजिटल बैंकिंग ट्रेंड्स 2019 की रिपोर्ट देश भर में जनवरी से जून के बीच आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि अध्ययन के निष्कर्षों से बैंकों के अंदरूनी चैनल के प्रदर्शन में सुधार करने में मदद मिलेगी, साथ ही निवेश पर ज्यादा रिटर्न करने के लिए क्षेत्रों की पहचान होगी। कुछ जरूरी जानकारियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, '2019 की पहली छमाही में एफएसएस ने 294 मिलियन लेनदेन किया, इस लेनदेन का कुल मूल्य 9 अरब अमेरिकी डॉलर था। एक स्टडी के अनुसार वित्तीय लेन-देन की हिस्सेदारी जहां 25 फीसद है, वहीं गैर वित्तीय लेन-देन मसलन बैलेंस इनक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट आदि की हिस्सेदारी 75 फीसद है।

पीएनबी जुटाएगी 3,000 करोड़ रुपया, बनाई यह योजना

मंदी को लेकर आरबीआई गवर्नर ने दिया यह बयान

आरबीआई में एक डिप्टी गवर्नर पद के लिए आया इतने लोगों का आवेदन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -