लंदन : खेल जगत में एक बार फिर मातम छाया हुआ है दरअसल, न्यूकैसल में चल रहे ग्रेट नॉर्थ रन हॉफ मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने वाले एक शानदार खिलाडी की मौत हो गई। इस बात की जानकारी मैराथन दौड़ के आयोजकों ने बीते दिन यानिकि रविवार को दी।
आयोजकों के मुताबिक, "हमें ग्रेट नॉर्थ रन में एक प्रतिभागी की मौत पर बहुत अफसोस है। और वास्तव में यह दुखद घटना है, हमारी मृतक के परिवार वालो और मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व सहानुभूति है।
न्यूकैसल में चल रहे ग्रेट नॉर्थ रन हॉफ मैराथन दौड़ में करीब 57,000 लोगों ने भाग लिया। ग्रेट नॉर्थ रन हॉफ मैराथन दौड़ में न्यूकैसल से शुरू होकर साउथ शील्ड्स पर खत्म हुई। ग्रेट नॉर्थ रन हॉफ मैराथन दौड़ में दो बार ओलंपिक विजेता रह चुके मो फराह ने पुरुष स्पर्धा का खिताब हासिल करने में सफल हुए है, जबकि केन्या की मैरी केटनी ने महिला स्पर्धा में शानदार जीत दर्ज की।