मिजोरम में फिर सिर उठा रहा कोरोना, लगातार चौथे दिन मिले 1000 से अधिक नए मरीज
मिजोरम में फिर सिर उठा रहा कोरोना, लगातार चौथे दिन मिले 1000 से अधिक नए मरीज
Share:

आइज़वाल: मिजोरम में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,055 नए केस सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 69,026 हो गई है, जबकि एक मरीज की मौत होने से मरने वालों की संख्या 231 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर ने यह जानकारी दी है. नये संक्रमितों में 185 बच्चे भी शामिल हैं. 

गौरतलब है कि यह लगातार चौथा दिन है जब मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक नये केस दर्ज किए गए हैं. मिजोरम में पिछले 24 घंटों में 9,799 नमूनों की कोविड-19 जांच से नए मरीजों का पता चलाया गया जिससे संक्रमण का रेट बढ़कर 10.77 प्रतिशत हो गया है. इससे पहले मिजोरम में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,061 नये केस सामने आए थे. राज्य में बुधवार को नये मामलों की तादाद 1,214 रही थी, जबकि मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 1,468 नये केस दर्ज किए गए थे.

संक्रमण के नये मामलों में राजधानी आइज़वाल में सबसे अधिक 570 नये केस सामने आए. इसके बाद लवंगतलाई में 115 और कोलासिब में कोरोना वायरस संक्रमण के 96 नये केस सामने आए हैं. मिजोरम में कोविड-19 के सक्रीय मामलों की संख्या 12,440 हो गयी है. मिजोरम में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 917 मरीज रिकवर हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 56,355 हो गयी.

इकबाल सिंह ने संभाला राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार, नकवी ने दी बधाई

'पॉलीथिन में लिपटी हुई थी त्रिलोचन सिंह की लाश...', हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

लगातार पांचवे दिन भी नहीं बदला पेट्रोल-डीजल का भाव, जानिए आज का दाम

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -