बाजार में रहा मिला जुला असर

बाजार में रहा मिला जुला असर
Share:

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सुबह सेंसेक्स की शुरुआत तेजी से हुई. वहीं निफ़्टी में तेज़ी का रुख देखा गया. हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.

बुधवार को सुबह 10:39 बजे सेंसेक्स 140अंकों की तेजी के साथ 33953 पर कारोबार कर रहा था . वहीं निफ़्टी भी50अंकों की तेजी के साथ 10493 पर कारोबार कर रहा था . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 140अंकों की तेजी के साथ 33953 पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई 50 अंकों की तेजी के साथ 10493पर कारोबार कर रहा था .

बुधवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स में गिरावट नज़र आई. सेंसेक्स 18 अंकों की गिरावट के साथ 33793 के स्तर पर बंद हुआ . जबकि निफ़्टी में मात्र 1 अंक की तेजी देखी गई और वह 10443 के स्तर पर बंद हुआ . इसी तरह बीएसई 18अंकों की गिरावट के साथ 33793 पर बंद हुआ , वहीं एनएसई मात्र 1 अंक की तेजी के साथ 10443पर बंद हुआ .

यह भी देखें

खुशियों का एक अनूठा बैंक

ट्राई का नया फरमान, एक माह में दें इंटर कनेक्शन

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -