फैशन में की गई ये गलतियां बना सकती हैं आपका मज़ाक
फैशन में की गई ये गलतियां बना सकती हैं आपका मज़ाक
Share:

फैशन में रहना सभी को पसंद होता है लेकिन कई बार इससे जुडी गलतियां आपको शर्मिंदा कर सकती हैं. लडकियाँ फैशन के इस ज़माने में खुद को स्पेशल दिखाने के लिए नए फैशन को आजमाना पसंद करती हैं. लेकिन गलती के कारण आपको कुछ झेलना ना पड़े  इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी फैशन गलतियाँ बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए.  तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में.

* मिसमैच फुटवियर 
कुछ लेडीज सिर्फ जूते ही पहनना पसंद करती हैं वहीं कुछ फॉर्मल ड्रेस के साथ स्लिपर पहनने से गुरेज नहीं करतीं. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां जा रहे हैं लेकिन हमेशा सही फुटवियर पहनें. कभी-कभी आपने बहुत अच्छी ड्रेस पहनी होती है, मगर उसके साथ गलत फुटवियर आपका पूरा लुक बिगाड़ सकता है. कपड़ों के साथ मैचिंग फुटवियर डालना बहुत जरूरी है.

* प्रॉपर जूलरी न पहनना
आपने बहुत स्टाइलिश या ट्रेंडी ड्रेस पहनी है, लेकिन उसके साथ ओवरलुक वाली जूलरी पहनना पूरा मजा ख़राब कर देगा. इसी तरह अगर कान में हेवी लॉन्ग डैंगल्स पहने हों तो गले में कुछ नहीं डालिए. 

* एनिमल प्रिंटेंड आउटफिट
हो सकता है आपको एनिमल प्रिंट बहुत पसंद हो, लेकिन ख्याल रखें ज्यादा एनिमल प्रिंट कॉम्बिनेशन अटपटा भी लग सकता है. अगर आप एनिमल प्रिंट टॉप पहनें तो उसी डिजाइन या प्रिंट का हैंडबैग कैरी करने से बचें. 

* लूज फिटिंग कपड़ों से बचें
कई लोगों को मिसफिटेड कपड़े पहनने का शौक होता है, क्योंकि वह फैशन में होते हैं. आउटफिट की फिटिंग सही नहीं होने पर वह सूट नहीं करेगा. मिसफिटेड ड्रेस पहनकर आप किसी पार्टी में चले गए तो आपका मजाक भी बन सकता है. चाहे ट्राउजर हो टॉप हो या फिर ड्रेस हो आउटफिट की फिटिंग प्रॉपर होनी चाहिए.  

* साइज चार्ट देख करें ऑनलाइन शॉपिंग 
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग हर किसी की पहली पसंद है, क्योंकि वहां ज्यादा ऑप्शन्स मिल जाते हैं. बिना सोचे कि ड्रेस आप पर जंचेगी या नहीं और साइज चार्ट देखे बगैर ड्रेस आर्डर करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. 

गर्मी में होने कील-मुंहासों से पाएं छुटकारा, अपनाएं नैचरल तरीका

अब जुंपसुट में भी कर सकते हैं शादी, बदल गया फैशन

आज के फैशन में कुछ ब्लाउज कर रहे हैं ट्रेंड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -