अपने ही शहर में जा गिरा तानाशाह का मिसाइल
अपने ही शहर में जा गिरा तानाशाह का मिसाइल
Share:

प्योंगयांग: कहते है जो दुसरो का बुरा सोचता है उसके साथ भी बुरा ही होता है. उत्तर कोरिया की एक मिसाइल परीक्षण के चंद मिनटों बाद ही उसके अपने शहर में जा गिरा. हालांकि, इससे होनेवाली मौतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. वह यह परीक्षण अमेरिका को चुनौती देने के मकसद से कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक यह मिसाइल पुकेंग हवाईअड्डे से लॉन्च की गई थी, जिसके बाद यह 38 किलोमीटरकी दूरी तक उड़ी और 69 किलोमीटर ऊंची गई। अमेरिकी सरकार के सूत्र के मुताबिक, मिसाइल के पहले स्टेज का इंजन इसके लॉन्च के एक मिनट बाद ही फेल हो गया था. हालांकि, इस घटना से होने वाली मौतों की जानकारी इसलिए नहीं मिल पाई है क्योंकि उत्तर कोरिया में खबरें गुप्त रखी जाती हैं.

'द डिप्लोमैट' मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल में संभवतः धमाका हुआ था जिसकी वजह से शहर में मौजूद इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. मैगजीन ने यह रिपोर्ट यूएस इंटेलिजेंस के सूत्रों और सैटलाइट तस्वीरों की के हवाले से छापी है. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि बीते साल 28 अप्रैल को मध्यम गति के बलिस्टिक मिसाइल ह्वॉसॉन्ग-12 परीक्षण के कुछ देर बाद बाद हवा में ही टुकड़ों में बंट गई. हालांकि, नए डेटा के मुताबिक यह मिसाइल उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से 90 मील दूर तोकचोन शहर में जाकर गिरी. बता दे कि तोकचोन की आबादी 2 लाख है.

तानाशाह किम ने दी अमेरिका को धमकी

किम जोंग के बयान पर ट्रंप ने किया ऐसा ट्वीट

नार्थ कोरिया ने किया खतरनाक हथियार का प्रदर्शन

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -