सोने की परत से सजा था अम्मा का काॅफिन
सोने की परत से सजा था अम्मा का काॅफिन
Share:

चेन्नई : तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को जीते जी तो सम्मान मिला ही वहीं उनके निधन के बाद भी उन्हें सम्मान देने का सिलसिला जारी रहा। संभवतः यही कारण रहा कि अम्मा के लिये तैयार किया गया काॅफिन न केवल हाईटेक था वहीं उसके बाहरी हिस्से पर सोने की परत से भी सजावट की गई थी।

अंदर के तापमान को इस तरह से रखा गया, ताकि कम से कम तीन दिनों तक शव सुरक्षित रह सके। बताया गया है कि अम्मा के लिये बने काॅफिन का निर्माण फ्लाइंग स्क्वायड एंड होमेज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पीआरएमएम शांताकुमार ने किया था। गौरतलब है कि इस हाईटेक काॅफिन में ही जयललिता का शव रखा गया था।

जानकारी मिली है कि काॅफिन को हाईटेक बनाने के लिये आइडिया अम्मा के किसी खास साथी ने ही दिया था और इसके बाद शांताकुमार स्वयं काॅफिन की डिजाइन बनाने में जुट गये। बताया गया है कि काॅफिन के अंदर फ्रिजर बाॅक्स लगाया गया था ताकि शव तो तीन दिनों तक सुरक्षित रह सके वहीं किसी तरह का नुकसान भी शव को न पहुंचे।

जानिए, आखिर क्यों जयललिता का दाह संस्‍कार करने के बजाय दफनाया गया?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -