आगर मालवा : यहां मामूली विवाद के चलते एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर डाली। बताया गया है कि किसी लेनदेन की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और इसके चलते ही भाई का खून खोल उठा तथा उसने सगे भाई पर हमला कर मौत दे दी।
पुलिस ने बताया कि तनोड़िया गांव में गुलाब सिंह राजपूत और पोपसिंह राजपूत नामक दो सगे भाईयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार विवाद को शांत करने का प्रयास पोपसिंह ने किया था लेकिन इसी बीच गुलाब ने हथियारों से पोपसिंह पर हमला बोलते हुये उसकी हत्या कर दी।
विवाद को शांत कराने के लिये दो लोग भी बीच में आये थे, लेकिन गुलाब सिंह ने इन्हें भी हमला कर घायल कर दिया। घायलों में से एक की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देकर गुलाब सिंह फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।