क्या लेडी IAS ऑफिसर केवल खुबसूरती की तारीफ सुनने के लिए है

नई दिल्ली: एक लेडी आईएएस पर किए गए अभद्र कमेंट ने विवाद खड़ा कर दिया है. यह टिप्पणी छतीसगढ़ के कांग्रेस विधायक ने की है. इनके द्वारा किए घए कमेंट के बाद से सोशल मीडिया में सवाल उठने लगे है कि क्या लेडी आईएएस या आईपीएस अधिकारी केवल अपनी खूबसुरती की तारीफ सुनने के लिए सिविल सर्विस में आई है।

इसके पहले यूपी, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक की भी लेडी ऑफिसर्स नेताओं के सेक्सिएस्ट कमेंट का शिकार बन चुकी हैं. 2014 में कर्नाटक के राज्यमंत्री एमएच अम्बरीश ने मंड्या जिला पंचायत सीईओ रोहिनी सिंदूरी पर आपत्तिजनक कमेंट किया था।

एक पब्लिक मीटिंग में उन्होंने कहा था हमारे पास एक नई आईएएस अफसर है जो बहुत खूबसूरत और आकर्षक हैं।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -