अंबाला : हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नाम पर फर्जी फेसबुक बनाने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी स्वयं मंत्रीजी ने दी है। विज ने ट्वीट कर यह बताया है कि वे उस वक्त आश्चर्यचकित हो गये जब उन्होंने कंप्यूटर पर अपना फेसबुक अकांउट देखना चाहा था लेकिन उनके अलावा भी उन्हें अपने नाम पर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट देखने को मिला।
फोटो और नाम वैसे ही
मंत्री विज ने बताया है कि जिस तरह से उनके फेसबुक अकाउंट में उनका फोटो व नाम है, उसी तरह फर्जी फेसबुक में भी फोटो और नाम वैसे के वैसे ही है। फिलहाल मंत्री महोदय ने इस मामले की शिकायत पुलिस को नहीं की है। मंत्री विज ने बताया है कि फर्जी फेसबुक में उनकी जिस फोटो को लगाया गया है वह मंत्री पद की शपथ लेने के दौरान की है।
फर्जी फेसबुक अकाउंट देखने के बाद विज ने इसका जिक्र अपने परिचितों व परिवार से भी किया है। उन्हें पुलिस में शिकायत कराने के लिये कहा गया था, लेकिन उन्होंने इससे अभी इनकार किया है।
धोनी की फिल्म से नाराज बड़े भाई ने फेसबुक पर कुछ इस तरह बयां किया दर्द