कारोबारी से महामंडलेश्वर बने सचिन दत्ता के मामले से मंत्री ने झाड़ा पल्ला
कारोबारी से महामंडलेश्वर बने सचिन दत्ता के मामले से मंत्री ने झाड़ा पल्ला
Share:

लखनऊ: महामंडलेश्वर सच्चिदानंद गिरी के मामले में उत्तरप्रदेश के सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है किवे महामंडलेश्वर की उपाधि से किस तरह से नवाजे गए यह वे नहीं जानते। वे यह भी नहीं जानते हैं कि महामंडलेश्वर बनने से पहले वे क्या हैं। शिवपाल यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सचिन दत्ता को लेकर उनके पास जानकारी नहीं है।

मगर मामले में यह जानकारी सामने आ रही है कि मंत्री शिवपाल यादव बियर बार संचालित करने वाले सचिन दत्ता के सच्चिदानंद बनने के समारोह के दौरान मौजूद थे। इस दौरान महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान कर संतों ने उनका सम्मान किया। यही नहीं सच्चिदानंद का एनसीआर में डिस्को थेक और शराब का कारोबार बताया जा रहा है। हालांकि यह भी कहा गया है कि 22 वर्ष पहले वे सन्यास ले चुके हें और अब उन्हें महामंडलेश्वर बना दिया गयाहै। अखाड़ा परिषद ने भी उन्हें नियमपूर्वक महामंडलेश्वर बनाए जाने की पुष्टि की है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -