केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस के दो नेताओ पर लगाया बदतमीजी का आरोप
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस के दो नेताओ पर लगाया बदतमीजी का आरोप
Share:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा कांग्रेस के दो नेताओं पर संसद में बदतमीजी करने का अारोप लगाया गया है. शुक्रवार को हरसिमरत ने कहा कि रेणुका चौधरी और जयराम रमेश ने सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद उनसे गलत ढंग से बात की. उन्होंने कहा, कहा कि रेणुका ने उन्हें कचरा कहा और विरोध करने पर बोलीं- भाड़ में जाए.

शुक्रवार को राज्यसभा में भगवंत मान द्वारा संसद का वीडियो बनाने के मुद्दे पर हंगामा हो रहा था. इस दौरान कार्यवाही स्थगित होने के बाद रेणुका और हरसिमरत में बहस हुई. हरसिमरत कौर ने कहा, ''वे शोर मचा रही थीं. ऊपर से मुझसे आकर बदतमीजी से कहा कि तुम हाउस में आकर शोर क्यों मचा रही हो? मैं हैरान हूं कि कांग्रेस की मानसिकता कहां तक पहुंच गई है?''

उन्होंने कहा, "मैं जहां खड़ी थी, वहां आकर मुझसे झगड़ा किया. रेणुका चौधरी ने तो ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल किया. कहा कि ऐसा कचरा कैसे आ जाता है. मैं प्रिविलेश मोशन लाऊंगी। ये तरीका नहीं है. यहां डिबेट, डिस्कश्न होता है. चेयर रूलिंग देती है. आप हाउस बंद होने के बाद किसी मंत्री से ऐसे बात नहीं कर सकते.''

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -