कारम मध्यम सिंचाई प्रभावित क्षेत्र में दौरा करने पहुंचे मंत्री
कारम मध्यम सिंचाई प्रभावित क्षेत्र में दौरा करने पहुंचे मंत्री
Share:

धार/ब्यूरो। धरमपुरी में क्षतिग्रस्त बाँध का अवलोकन करने पहुंचे मंत्री राज्यवर्धन सिंह और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट आपको बता दे की ज़िले की धर्मपुरी तहसील में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के बांध के राइट साइड flank ५००-५३० के मध्य डाउन स्ट्रीम की मिट्टी स्लिप हो जाने से बांध का ख़तरा बना होने की स्तिथि १२.८.२२ को प्रातः निर्मित हुई। उक्त बांध की लम्बाई ५९० मीटर और ऊँचाई ५२ मीटर है और वर्तमान में १५ MCM पानी उक्त बांध में संचयित है। 

कमिशनर और IG इंदौर और कलेक्टर और SP जलसंसाधन और वरिष्ठ अधिकारी मौक़े पर उपस्थित हैं। ऐहतियातन धार ज़िले के १२ गाँव और खरगोन ज़िले के ६ गाँवों को ख़ाली कराके सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में शिफ़्ट कर दिया गया है। NDRF को टीम और SDERF धार और इंदौर की टीम और पड़ोस के थानों का पुलिस बल द्वारा होम गार्ड तथा राजस्व विभाग के अमले के साथ बचाव कार्य किया जा रहा है। airforce के २ हेलिकॉप्टर और आर्मी की एक कम्पनी रेक्वज़िशन कर standby पर रखी गयी है। जल संसाधन विभाग द्वारा बांध को सुरक्षित राजे जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। 

वही खलघाट से इंदौर रोडआने जाने वालों के लिए हाई अलर्ट हाई अलर्ट आज दिनांक 12/ 8/ 2022 को   मानपुर घाट के आगे और खलघाट के बीच में गुजरी ग्राम में स्थित कोरवा डैम की स्थिति गंभीर है   लीकेज हो गया है आप सभी से निवेदन है कि क्षेत्र व रोड संबंधित आने जाने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को सूचित करें ताकि   ताकि सतर्क हो जाएं आज इंदौर जाने वाले खलगाट और जाम गेट होते हुए जाने से बचे।। गुजरी के पास डेम ओवर लोड होने की वजह से फुटने की सम्भावना को देखते हुए प्रशासन ने रास्ते बंद किये हे।

गाय के साथ हुई ऐसी क्रूरता कि पढ़कर फट जाएगा कलेजा

'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा...', जाँच में जुटी पुलिस

हर घर तिरंगा अभियान को मिल रहे समर्थन से खुश हुए PM मोदी, कही ये बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -