खनन घोटाला : रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति के घर CBI की छापेमारी, अखिलेश सरकार में रहे मंत्री
खनन घोटाला : रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति के घर CBI की छापेमारी, अखिलेश सरकार में रहे मंत्री
Share:

लखनऊ : पूर्व खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर सीबीआई ने आज छापेमारी की है. फिलहाल खनन घोटाले की जांच कर रही सीबीआई द्वारा बुधवार को अमेठी में गायत्री प्रजापति के आवास समेत 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. गायत्री के परिजनों से पूछताछ भी फ़िलहाल की जा रही है. साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि गायत्री प्रजापति रेप के आरोप में जेल में बंद हैं.

आपको इस बात से अवगत करा दने कि गायत्री प्रजापति अखिलेश यादव की सपा सरकार में खनन मंत्री रहे हैं और उन पर अवैध खनन के कई बार आरोप भी लग चुके हैं. वे एक महिला से साथ गैंगरेप के भी आरोपी हैं और इस मामले में वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत के लिए गए थे, लेकिन कोर्ट द्वारा उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी.

जानकारी के मुताबिक़, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी जांच हो सकती है. बता दें कि वे 2012 से 2017 के मुख्यमंत्री थे. अवैध खनन का मामला 2012-2016 के बीच के दौरान ही सामने आया था. सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, 2012-2016 के बीच यूपी सरकार की ओर से जारी 22 टेंडर की जांच की जा रही है और इनमें 14 टेंडर ऐसे हैं जो अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल 2012-13 के बीच के हैं. जानकारी के मुताबिक 22 मामलों में 14 मामले ऐसे हैं जो अखिलेश यादव के खनन मंत्री रहने के दौरान हुए जबकि बाकी मामले गायत्री प्रजापति के समय की हैं जब वे भी खनन मंत्री थे. साथ ही बता दें कि इससे पूर्व में जनवरी में भी सीबीआई ने यूपी के कई स्थानों पर छापेमारी की थी. 

भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम को मिली नीदरलैंड के हाथों 2-3 से हार

ट्रोल हुईं अजय की बेटी न्यासा, सुपरस्टार ने कहा- 'ऐसे लोगों को...'

ऋतिक-टाइगर के साथ काम करेंगी यह एक्ट्रेस, गोवा की हरियाली से आई सेक्सी फोटो

पैसेंजर वाहनों की सेल्स में आई भारी गिरावट, ये है रिपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -