मुंबई : मिनी अपने कूपर मॉडल का कन्वर्टेबल मॉडल 16 मार्च को भारत में उतारेगी. कंपनी का यह तीसरा मॉडल होगा जो भारत में उपलब्ध होगा. इससे पहले मिनी अपना स्टैंडर्ड वजर्न और कूपर एस भारतीय बाज़ार में उपलब्ध हैं. हाल ही में खत्म हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में BMW इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वॉन साहर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि कंपनी इस साल कन्वर्टेबल और क्लबमैन मॉडल लांच करेगी.
नई कूपर कन्वर्टेबल एक 3 डोर सॉफ्ट टॉप कन्वर्टेबल होगी जो कि नए UKL प्लेटफार्म पर बनी है. भारत में मिनी अब पेट्रोल और डीजल दोनो वर्जन लांच करेगी. पेट्रोल यूनिट में 1.5 लीटर वाला 3 सिलेंडर का इंजन लगा होगा जो कि 134 BHP की ताकत पैदा करेगा. वहीं डीजल यूनिट में 1.5 लीटर वाला इंजन लगा होगा जो 114 BHP की ताकत और 270 NM का टॉर्क देगा.
दोनों ही इंजन फ्रंट व्हील ड्राइव होंगे जो 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगें. बीएमडब्ल्यू इसे सीबीयू रूट के माध्यम से भारत लाएगी और इसलिए इसकी कीमत 35 लाख के आसपास होगी.