मंदी के बावजूद भारत में तेजी से बढ़ रहे अमीर
मंदी के बावजूद भारत में तेजी से बढ़ रहे अमीर
Share:

नई दिल्ली : भारत में करोड़पति व्यक्तियों, जिनकी बाजार में 6-7 करोड़ से अधिक की हैसियत है, ऐसे अमीरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ख़ास बात यह है कि यह वृद्धि मंदी के बावजूद हो रही है. वर्ष 2015 के अंत तक देश में ऐसे उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों (एचएनडब्ल्यूआई) की संख्या 2 लाख 36 हजार थी और उनकी सम्मिलित संपत्ति 1,500 अरब डॉलर थी. यह जानकारी न्यू वर्ल्ड वेल्थ की 'इंडिया 2016 वेल्थ रिपोर्ट' में दी गई है.

इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2007 से विश्व के अधिकतर देश जहां मंदी या नगण्य वृद्धि से परेशान हैं, वहीं भारत में संपत्ति सृजन के हिसाब से 'बहुत अच्छा' प्रदर्शन किया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 'हमारी समीक्षा अवधि में भारतीय एचएनडब्ल्यूआई की संख्या 55 प्रतिशत बढ़ी है. 2007 में इनकी संख्या 1 लाख 52 हजार थी जो 2015 में 2 लाख 36 हजार हो गई।

इस दौरान ऐसे अमीरों की संपत्ति में 67 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जो 2007 की 900 अरब डॉलर से बढ़कर 2015 में 1,500 अरब डॉलर हो गई.' बता दें कि एचएनडब्ल्यूआई में उन व्यक्तियों को शामिल किया जाता है, जिनकी शुद्ध संपत्ति 10 लाख डॉलर या उससे अधिक की होती है. अगले दस सालों में भारतीय एचएनडब्ल्यूआई की संख्या और संपत्ति में और वृद्धि होने का अनुमान है, जो 2025 तक 135 प्रतिशत बढ़कर 5 लाख 54 हजार होने का अनुमान है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -