मिल्क केक-दिवाली व्यंजन विशेष
मिल्क केक-दिवाली व्यंजन विशेष
Share:

दिवाली का पर्व हर्ष उल्लास,खुशियों से भरा होता है | ये वो वक़्त होता है, जब परिवार का हर सदस्य अपने काम काज और व्यापार से कुछ दिन की छुट्टी लेकर ख़ास दीपावली का त्यौहार मनाने आता है | इसलिये दिवाली हर घर हर परिवार के लिये ख़ास होती है, और इस खास त्यौहार को ख़ास बनाते है दिवाली विशेष व्यंजन |

तो आज इस शृंकला में सीखते है दिवाली विशेष मिल्क केक कैसे बनाये :-

मिल्क केक बनाने के लिए सामग्री

दूध- 2.5 लीटर,  घी-1 चम्मच,  चीनी- 250 ग्राम,    इलाइची पाउडर- 1 छोटा चम्मच,   नींबू-  १.

मिल्क केक बनाने की विधी-

1  मिल्क केक बनाने के लिए एक कढ़ाई में दूध ड़ालकर गरम कर लें, दूध को पहले तेज आंच पर पकाएं फिर उबलने के बाद इसे धीमी आंच पर पकाएं और उसे लगातार चलाते रहें ताकी ये कढ़ाई पर न चिपके। जब दूध 1/3 हो जाए तो गैस को धीमा कर दें |

2 अब दूध को दानेदार बनाने के लिए उसमें एक नींबू का रस मिला कर आधा मिनट पकाएं,अब इसमें चीनी ड़ाल लें और धीमी आंच पर ही पकाएं। दूध को अच्छी कंसीस्टेंसी तक पकाना होता हैं, दूध गाढ़ा हो जाने पर इसका कलर ब्राउन हो जाएगा और साथ ही अच्छी महक भी आने लगेगी। अब मिश्रण तैयार हैं अब इसमें इलाइची पाउडर मिलाकर अच्छे से चलाएं।

3 मिल्क केक को जमाने चौड़े मुह का भगोना लीजिए, घी की मदद से उस पर ग्रीसिंग करें और इस मिश्रण को भगोने में 24 घंटे तक सैट होने के लिए रख दें। मिल्क केक को निकालने के लिए चाकू से इसे किनारों से अलग कर लें। अब आप इसे अपने पसंदीदा आकार में काट लें, स्वादिष्ट मिल्क केक बनकर तैयार हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -