सीमा पार से फिर घुसपैठ, आतंकियों व सुरक्षा बल में मुठभेड़ जारी
सीमा पार से फिर घुसपैठ, आतंकियों व सुरक्षा बल में मुठभेड़ जारी
Share:

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर राज्य में एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से वादियां गूंज उठीं। दरअसल यहां  आतंकियों की घुसपैठ की सुरक्षाबलों को सूचना मिली। माना जा रहा है कि आतंकियों ने सीमा पार करवाने के लिए गोलीबारी का सहारा लिया। दूसरी ओर भारतीय सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एसएलआर, एके 47 समेत कई हथियारों का सहारा लिया गया। यही नहीं रफियाबाद में पुलिस और सैन्य बल आतंकियों की सर्चिंग कर रहे हैं। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। इस क्षेत्र को खाली करवा लिया गया है। पुलिस के अनुसार सर्च आॅपरेशन प्रारंभ हुआ तो आतंकियों ने फायरिंग प्रारंभ कर दी। उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों ने यहीं पर आतंकी सज्जाद को पकड़ा था। 

सोपोर के एसपी अब्दुल कयूम ने कहा कि आतंकियों के लश्कर ए इस्लाम संगठन से जुड़े होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। दूसरी ओर किसी भी तरह की केजुलिटी की जानकारी भी नहीं है। सुरक्षा बल आतंकियों को नाकाम करने में जुटा हुआ है। उल्लेखनीय है कि यह घुसपैठ उस समय हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच डीजी बीएसएफ और रेंजर्स आॅफिसर्स स्तरीय वार्ता होने में कुछ समय ही बचा है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -