इस दिन शुरू होगी 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग
इस दिन शुरू होगी 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग
Share:

आपको याद हो 15 अगस्त साल 2018 को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत दमदार प्रदर्शन किया था. उस समय दर्शकों को इस फिल्म की कहानी और जॉन अब्राहम का किरदार बहुत पसंद आया था और सभी ने उन्हें खूब प्यार दिया. ऐसे में ‘सत्यमेव जयते’ की सफलता को देखकर मेकर्स ने इस फिल्म का अगले पार्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. जी हाँ, इस फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी ने हाल ही में इस खबर पर पक्की मोहर लगाते हुए कहा कि, 'एक बार फिर से जॉन अब्राहम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं.'

उन्होंने हाल ही में बताया कि - ''सत्यमेव जयते 2’ को हम लोगों बड़े बजट और बड़े स्तर पर दर्शकों के सामने लाने की योजना बना रहे हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम अहम किरदार में दिखाई देंगे. दिव्या खोसला कुमार भी फिल्म का हिस्सा होगी.'' इसी के साथ आगे इसी फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक मिलाप जावेरी ने कहा, ''इस बार फिल्म में आम जनता से लेकर, नेता, पत्रकार और पुलिस वैसे लोगों पर खासा फोकस किया जाएगा. इस फिल्म को हम अगले साल यानी साल 2020 में गाँधी जयंती के मौके पर रिलीज करने के लिए उत्साहित है. इस फिल्म की शूटिंग साल 2020 में अप्रैल से शुरू होगी.''

आपको बता दें कि इस फिल्म में जॉन दमदार अंदाज में दोबारा से नजर आएँगे. हाल ही में आगे बात को बढ़ाते हुए मिलाप जावेरी ने कहा- ''इसबार फिल्म से दिखाया जाता है कि भले ही एक्टर बूढ़ा हो लेकिन न्याय के लिए वो हमेशा सतर्क रहता है. वो समाज में शांति लाने के लिए हर वो प्रयास करता दिखाई देता है.' हाल ही में मिलाप जावेरी ने मरजावां फिल्म का निर्देशन किया था. ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्म की खूब सराहना हुई थी.''

शाहरुख़ के फैन को किंग खान की फिल्म का इंतज़ार, कहा- 1 जनवरी को फिल्म अनाउंस करो, वरना...

इन तीन अभिनेत्रियों ने कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसिया से मांगी माफ़ी

वीडियो शेयर कर शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा संग दिया फिल्म 'मैंने प्यार किया' को ट्रिब्यूट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -