बिग बॉस के घर जाना चाहते है,"मीका सिंह"

टेलिविजन के कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला,रियलिटी शो “बिग बॉस” हमेशा सुर्ख़ियो मे रहता है। इस बार “बिग बॉस” का नवाँ सीज़न आने वाला है, जिसने प्रसारित होने से पहले काफी सुर्खिया बटोरी है। इस शो मे हिस्सा फिल्म और टेलिविजन जगत से जुड़े हुए,चर्चित  चेहरे लेते है।

मशहूर  गायक मिका सिंह ने भी इस शो का हिस्सा बनने की इच्छा एक संगीत कॉन्सर्ट “सुरों के रंग कल के संग-सलाम श्री गुलशन कुमार” के दौरान व्यक्त की। उन्होने कहा,अगर  “बिग बॉस 9” मे मुझे अच्छा पैसा दिया जाए,तो मे बिग बॉस के घर जाने को तैयार हूँ,इससे चैनल की टीआरपी बढ़  जाएगी। इस शो के होस्ट,जाने माने सुपर स्टार सबके भाईजान”सलमान खान” है।

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -