बेटे को घर लौटा देख माँ ने सोनू सूद को कहा शुक्रिया, एक्टर बोले- 'शब्द नहीं है मेरे पास'
बेटे को घर लौटा देख माँ ने सोनू सूद को कहा शुक्रिया, एक्टर बोले- 'शब्द नहीं है मेरे पास'
Share:

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस समय सभी के लिए मसीहा बने हुए हैं. वह इन दिनों लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को पिछले कई दिनों से उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में इसके लिए उन्हें मजदूरों और उनके परिवारों से ढेर सारी दुआएं मिल रही हैं और अब घर पहुंचे एक शख्स की मां ने सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया है. इस बात को जानने के बाद सोनू काफी इमोशनल हो गए. जी दरअसल बीते दिनों एक शख्स ने ट्विटर अकाउंट पर सोनू को टैग करते हुए ''अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है.''

वीडियो में वह कह रही हैं, ''मेरा लाल मेरे पास है, मैं किस अल्फाज में शुक्रिया करूं. जिस तरह कोई बहन भाई को राखी बांधती है, वह मांगकर तोहफा लेती है लेकिन सोनू भाई ने बिना मांगे तोहफा दे दिया. मैं इस तोहफे को कभी भूल नहीं सकती हूं. मैं अपने लाल के लिए तड़पती रहती थी. अब उसे सामने देख रही हूं.'' वहीं यह दृश्य देखने के बाद रिप्लाई में सोनू सूद ने लिखा, ''बहुत सही मेरे भाई. माता जी को प्रणाम. बहुत खुश हूँ कि मैं तुम को तुम्हारी माँ से मिलवा पाया. शब्द नहीं हैं मेरे पास. बस अभी और बहुत सारे मनीष अपनी माओं से जल्द से जल्द मिल पायें. इसी की कोशिश रहेगी.'

आप सभी को बता दें कि सोनू सूद ने बसों के जरिए हजारों प्रवासी मजदूरों को झारखंड, बिहार, कर्नाटक जैसे राज्यों में उनके घर भेजा है. अब तक उनके काम की सराहना करते लोग नहीं थक रहे हैं. स्टार्स भी उनके काम के दीवाने हो चले हैं. बीते दिनों ही एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने बताया था कि 'उन्हें एक बस को भेजने में डेढ़ से 2 लाख रुपये तक का खर्च आता है.'

बादशाह ने रिलीज किया गेंदा फूल का गुजराती वर्ज़न

जिस प्रेग्नेंट महिला को एक्टर ने पहुंचाया था घर, उसने बेटे का नाम रखा सोनू सूद

इस नाम से दीपिका के फ़ोन में सेव है पति का नाम, शेयर किया WhatsApp स्क्रीनशॉट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -