पटना: बिहार विधानसभा में इन दिनों बजट पर बहस हो रही है लेकिन विधानसभा का यह सत्र हंगामाखेज होने जा रहा है। दरअसल सदन में विपक्षी दलों द्वारा इस बात का विरोध किया जा रहा है जिसमें यह कहा गया है कि जिस दिन जिस विभाग का बजट पारित होता है उस दिन विधान मंडल के दोनों सदनों के सदस्यों हेतु कोई न कोई उपहार जरूर लाया जाता है। ऐसे में विपक्षी दल के सदस्यों ने हंगामा किया। विधानसभा में बजट पर चर्चा होने के पूर्व ही तीन विभागों की ओर से सदस्यों को माइक्रोवेव ओवन देने हेतु लाए गए।
इसकी खासी चर्चा रही, यही नहीं विधानसभा में विपक्ष द्वारा इन सभी बातों का जमकर विरोध किया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग की ओर से माइक्रोवेव ओवन और अन्य विभागों की ओर से यात्रा बैग व ब्रीफकैस भी दिए गए|
हालांकि जब हंगामा होने लगा तो शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने सवालों का जवाब दिया और कहा कि मध्याह्न भोजन योजना का सैंपल लेकर वे ओवन में भोजन सामग्री गर्म कर खाऐंगे। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिए जाने वाले सैमसंग मोबाईल गिफ्ट की भी चर्चा रही।