style="text-align: justify;">स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारतीय मार्केट में नया वॉयस कॉलिंग टैबलेट लॉन्च कर दिया है. ‘कैनवस टैब P480’ नाम के इस टेबलेट की कीमत कंपनी ने 6,999 रुपये निर्धारित की है. यह कंपनी के P470 टैब का सक्सेसर है. इस टेबलेट में 1024*600 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 7 इंच का IPC डिस्प्ले है. इसके अलावा इसमें 1.3 जीएचजेड क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB की रेम है.
टैब P480 में 32 जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी, 5 एमपी का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा है. यह एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करता है और कंपनी का दावा है कि यह जल्द ही एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप भी जल्द ही मिलेगा. इस टैब में 3,000MAH की बैटरी है. कनेक्टीविटी के तौर इस टैब में 3जी, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी और वाइ-फाइ की सुविधा दी गई है.