माइक्रोमैक्स ने लांच किया 10,499 रुपये में लैपटॉप

नई दिल्ली : भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने नया लैपटॉप लांच किया है. इस बेहतरीन लैपटॉप की खासियत यह है की यह मोबाइल की कीमत पर आपको मिलेगा साथ ही यह विंडोज 10 पर चलेगा. बताया जा रह है की कंपनी ने कैनवास लैपबुक L1160 को पेश किया है जिसककी कीमत 10,499 रुपए बताई गई है. अगर आप यह लैपटॉप खरीदना चाहते है तो आपको यह खास तौर पर ई कॉमर्स साइट पर उपलब्ध करवाया जायेगा.

इस सस्ते लैपटॉप में 11.6 इंच (1366 x 768 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का मल्टीटच आईपीएस डिस्प्ले है. इसमें 2GB रैम है और लैपटॉप 32GB इंनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (64 GB तक) बढ़ाया जा सकता है. लैपटॉप ट्रैकपैड के साथ बिल्ट-इन कीबोर्ड से लैस है. विंडोज 10 OS पर चलने वाले इस लैपबुक में 1.33 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटेल एटम Z3735F प्रोसेसर दिया गया है. माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक एल1160 में 4100 एमएएच बैटरी है.

इस साइट पर मिल रहा हैं गूगल पिक्सल और पिक्सल XL डिस्काउंट के साथ

ज्यादा बैटरी बैकअप वाले फ़ोन, जिनकी कीमत 15000 से है कम

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -