नई दिल्ली: 14 सितंबर को प्रति वर्ष हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में हिंदी कहानी, कविताओं, निबंध के कार्यक्रम होते हैं, कई शिक्षक और विद्यार्थी भाषण देते हैं। सोशल मीडिया पर हिंदी में शायरी और सुविचार शेयर किए जाते हैं। वहीं, लोग मोबाइल पर भी अन्य त्योहारों की तरह एक दूसरे को बधाई सन्देश भेजते हैं। बता दें, आजादी मिलने के बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिन्दी को राज भाषा बनाने का निर्णय लिया गया था। इसलिए प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज इस अवसर पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ मेसेजस, जिनके जरिए आप अपने परिचितों और मित्रों को हिंदी दिवस की बधाई दे सकते हैं।
- अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन
पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
- हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।
-विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है।
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।
-हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं”
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
- भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
सितम्बर महीने में चार दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, दो दिन हड़ताल पर हैं कर्मचारी
इस देश में लग सकता है ई-सिगरेट पर पाबंदी
सब्जियों ने बढ़ाई महंगाई दर, औद्योगिक उत्पादन में हुई बढ़ोतरी