मेरे प्यार की आँखे
मेरे दिलदार की आँखे
चाँद से भी खूबसूरत है
मेरे प्यार की आँखे
आसमान से भी विशाल है
मेरे दिलदार की आँखे
मदिरा से भी नशीली है
मेरे जानेबहार की आँखे
ज्वालामुखी से भी तेज है
मेरे प्यार की आँखे
समंदर से भी गहरी है
मेरे दिलदार की आँखे
फूल सेव भी सुन्दर है
मेरे तलबदार की आँखे
डूब जाता हुँ में कभी इन आँखो में ऐसी नशीली है
मेरे प्यार की आँखे