मर्सिडीज बेंज कंपनी रिकॉल करेगी कारे
मर्सिडीज बेंज कंपनी रिकॉल करेगी कारे
Share:

कारो में एयर बेग में दिक्कत के चलते लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज को ग्राहकों से कार वापिस मंगवाना पड़ी. कम्पनी ने ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी से अपनी केयर सेर्विस के लिए वापिस मंगवाई है. जानकारी के मुताबिक कंपनी 2011 से 2017 तक में बेचीं गयी कारे मँगवायेगी, जिसमे मर्सिडीज की A, B, C और E क्लास के अलावा कंपनी की GLA, CLA मॉडल की कारें है.

बता दे कि कंपनी ने केयर एयर बेग में दिक्कत के कारण मगवायी है जिसमे सुधार किया जाना है, कम्पनी से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से 4.95 लाख केयर वापिस मनवाई जाएगी साथ ही कनाडा से 76 हजार केयर और जर्मनी से भी 1 लाख केयर बाजार से रिकॉल कि जाएगी. रिकॉल की गई कारों को ठीक होने में 1 घंटे का समय लगेगा और इसके लिए ग्राहकों से कोई पैसा नहीं लिया जायेगा.

मारसडीज कार के क्लॉक स्प्रिंग मॉडल के स्टीयरिंग कॉलम में परेशानी आई है, जो एयरबैग को खुलने से रोक सकता था.कार की वायरिंग ठीक से नहीं की गई है, तो ड्राइवर साइड का एयरबैग टकराव की स्थिति न होने पर भी खुल जाएगा.

नई जेनरेशन की Maruti Suzuki Ertiga, ऐसे हो सकते हैं फीचर्

7 लाख प्रीमियम सेडान बेचने वाली एकमात्र कार बनी होंडा सिटी

हौंडा लेकर आया धांसू स्कूटर 'Grazia'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -