Mercedes पेश करेगी देश की सबसे महंगी MPV, ये रहेंगे फीचर्स
Mercedes पेश करेगी देश की सबसे महंगी MPV, ये रहेंगे फीचर्स
Share:

जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने गुरुवार को भारतीय बाजार में नई मल्टी-पर्पज व्हीकल (एमपीवी) ‘V-Class Elite’ पेश की। प्रीमियम ऑटोमोबाइल सेगमेंट में अपने उत्पाद के बढ़ावे के जरिये कंपनी ने इसे पेश किया है। कंपनी के एमडी एवं सीईओ मार्टिन श्वैंक के कथन है कि यह कार भारत में पहले पेश की गई  ‘वी-क्लास एक्सप्रेशन’ और ‘वी-क्लास एक्सक्लूसिव’ का अपग्रेड वर्जन होगा।

इस कार की कीमत (एक्स-शोरूम) 1.10 करोड़ रुपये तय की गई है। उन्होंने कहा कि छह सीट वाली यह कार बीएस-6 मानक के अनुकूल है। इसके साथ ही यह क्लाइमेट कंट्रोल, 15 स्पीकर, एरियल विंडो जैसी सुविधाओं से लैस है। इस कार में रेफ्रीजेरेटर कंपार्टमेंट के साथ सेंट्रल कंसोल, पैरानॉमिक स्लाइडिंग रूफ (ऑप्शनल) और इजी पैक टेलगेट भी दिया जा सकता है। इस एमपीवी में कंपनी ने 17 इंच के अलॉय व्हील दिए हैं, इसके साथ ही 18 इंच के अलॉय व्हील का ऑप्शन भी इसमें मिल सकता है।

V-Class Elite स्टील ब्लू, सेलेनाइट ग्रे, ग्रेफाइट ग्रे, डार्क ऑब्डियन ब्लैक मैटेलिक, कैवेनसाइट ब्लू मैटेलिक, रॉक क्रिस्टल व्हाइट मैटेलिक और ब्रिलियंट सिल्वर मैटेलिक कलर आप्शन के साथ मिल सकती है। मर्सडीज ने इसमें छह एयरबैग्स, अंटेनशन असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा के साथ एक्टिव पार्किंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए हैं। वी-क्लास में 1950 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 6300 आरपीएम पर 120 किलोवॉट की पावर और 4500 आरपीएम पर 380 एनएम का टॉर्क देता है। यह कार मात्र 11 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है।

हिंदी सिनेमा के जाने माने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के पास भी यह एमपीवी है। उन्होंने इसी साल ही यह एमपीवी खरीद ली थी। V-Class Expression Long wheelbase की एक्स-शोरूम कीमत 68.40 लाख रुपए और टॉप एंड V-Class Exclusive Extra Long wheelbase की कीमत 81.90 लाख रुपए तक है।  इसके लान्ग व्हीलबेस वर्जन में 6 सीटें आती हैं, जबकि एक्स्ट्रा लान्ग वर्जन में 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

प्रधानमंत्री को ''डिवाइडर इन चीफ'' कहने वाले आतिश तासीर का OCI कार्ड निरस्त

प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए सीबीएसई ने स्कूलों को दिया यह कड़ा निर्देश

अगर उम्र हो चुकी है 30 के पार तो जरूर पढ़ ले ये टिप्स , आएँगी आपके काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -