मेंथा ऑयल के वायदा भाव फिर हुए कमजोर

नई दिल्ली : हाल ही के बाजारों में मांग में कमजोरी देखने को मिली है. इसके साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि मुनाफावसूली के बीच मेंथा ऑयल के भाव में भी गिरावट आई है. बताया जा रहा है कि आज के वायदा कारोबार के दौरान इसके भाव को 0.29 फीसदी की कमजोरी के साथ 863.10 रुपये प्रति किलो पर देखा गया है.

इसके साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई महीने की डिलीवरी को लेकर मेंथा ऑयल के 142 लाट के लिए बिज़नेस किया गया है जहाँ 2.50 रुपये या 0.29 फीसदी की कमजोरी देखी गई है और इसके साथ ही यह 863.10 रुपये प्रति किलो पर पहुँच गया है.

जबकि साथ ही जून माह की डिलीवरी के लिए मेंथा ऑयल के चार लाट के कारोबार में 1.50 रुपये या 0.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 871 रुपये प्रति किलो पर देखने को मिला. इस मामले में व्यापारियों का यह बयान सामने आया है कि बाजार में मांग में कमजोरी आने से वायदा कारोबार में गिरावट आई है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -