शादी में जाने के लिए लड़कों को भी अपने लुक का खास ध्यान रखना पड़ता है. लड़कियों के लिए बहुत ऑप्शन होते हैं लेकिन लड़कों के पास कुछ कम ही होते हैं. लेकिन लड़कों के लिए ज्यादातर थ्री पीस सूट ज्यादा चलते हैं. ऐसे ही शादियों में कुछ को बेहतर दिखाने की कोशिश करते हैं. लेकिन थ्री पीस सूट पहनते समय आपको फैशन से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है, नहीं तो यह आपके लुक को बिगाड़ देती हैं. जानिए उन बातों को.
* 3 पीस सूट खरीदते समय बाज़ार से बना बनाया खरीदने की बजाए अच्छे टेलर से सिल्वा ले तो बढ़िया होता है क्योकि इससे आपकी सही फिटिंग का पता चल जाता है और साथ ही फिटिंग भी अच्छी आती है.
* 3 पीस सूट में हमेशा फिटिंग की शर्ट पहनें लेकिन उसे खरीदने से पहले उसे पहन कर जरुर देख ले की वह आपके फिटिंग के हिसाब की है या नहीं क्यूंकि यदि वह टाइट फिट होगी तो जब आप उसे पहनकर बैठेंगे तो पेट निकलता नजर आ सकता है या शर्ट ऊपर भी हो सकती है.
* शर्ट पहनते हो तो उसके बारे एक बात पता होनी जरूरी है. यदि आप कोट के अन्दर शर्ट की बाहं को फोल्ड करते है तो उसे फोल्ड करने का सही तरीका पता होना चाहिए. शर्ट को कफ़ के आकार में ही फोल्ड करना चाहिए, इससे जब भी आप अपना कोट उतारेंगे तो आपके शर्ट की बांह में कोई सल नहीं रहेगा.
* शर्ट पेंट पहनने के बाद सबसे पहले जुते पहन लेने चाहिए, क्यूंकि जब हम जूते पहनने के लिए नीचे झुकते है तो हमारे कोट और जैकेट पर सलवटे पढ़ सकती है और फिटिंग के कपडे पहनने से हम आराम से जुते नहीं पहन पाते है.
* 3 पीस सूट में सबसे अहम होती है टाई जिसे पहनते समय यह ध्यान रखे की टाई छोटी बड़ी न हो. यदि आपको टाई बांधनी नहीं आती है तो आप बाज़ार से तैयार टाई भी पहन सकते है जो की एक सामान बनी होती है. टाई को बेल्ट के बकल तक ही छूते हुए ही पहने.
* सबसे आखिरी में कोट पहनना चाहिए, उसके लिए अपने दोनों हाथों को पीछे की तरफ ले जाकर उसमे कोट की आस्तीन डाले और अपने हाथों को ऊपर की तरफ ले जाते हुए नीचे ले आये, इस प्रक्रिया से आप कोट में किसी भी तरह की सलवटे लाये बिना आराम से कोट पहन लेंगे.
त्वचा को रूखी और बेजान होने से बचाने के लिए इस्तेमाल करें होममेड बॉडीवॉश