अनुविभागीय अधिकारी आर.आर.पांडे तहसील कार्यालय पांढुर्णा को सौंपा ज्ञापन।
अनुविभागीय अधिकारी आर.आर.पांडे तहसील कार्यालय पांढुर्णा को सौंपा ज्ञापन।
Share:
style="text-align: justify;">पांढुर्णा से उमेश बरगट की रिपोर्ट
 
पांढुर्णा। राट्रीय आपदा कोरोना काल में बंद हुई दादा धाम एक्सप्रेस को पुनः शुरू करने की मांग। श्री दादाजी धूनीवाले के भक्तो की आस्था को देखते हुए गुरु पुर्णिमा के पूर्व शुरू की जाए दादा धाम एक्सप्रेस। राष्ट्रीय आपदा को देखते हुए भारत सरकार द्वारा सभी ट्रेनों के परिवहन पर रोक लगा दी गयी थी। समय के चलते देश पर कोरोना का संक्रमण की गति धीरे-धीरे कम होती चली गयी। स्थिति को देखते हुए भारत सरकार द्वारा धीरे-धीरे कर अधिकतर ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया।
 
कोरोना काल का लंबा समय निकलने और सामान्य होने पर भी रेल प्रबंधन द्वारा (नागपुर भुसावल व्हाया इटारसी दादा धाम एक्सप्रेस क्रमांक अप 22112 एंव डाउन 22111) आज दिनांक तक शुरू नहीं हो सकी। विशाल जाम सांवली पदयात्रा समिति एवं नगर के समस्त श्री दादाजी धूनीवाले के भक्तो ने दादाधाम एक्सप्रेस को गुरु पुर्णिमा के पूर्व पुनः शुरू करने की मांग की है। मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में श्री श्री 1008 दादाजी धूनीवाले धाम है जहाँ देश के विभिन्न कोने से भक्त आते है। नागपुर - कलमेश्वर - काटोल - नरखेड़ - सावनेर - पांढुर्णा - सौसर - मुलताई - बैतूल आदि गांव शहरों से विभिन्न्न लोग प्रतिदिन सफर करते है।
 
 
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -