सफलतापूर्वक हुई मेलानिया ट्रंप की किडनी सर्जरी
सफलतापूर्वक हुई मेलानिया ट्रंप की किडनी सर्जरी
Share:

अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की किडनी सर्जरी पूरी तरह सफल रही. वह पूरी तरह स्वस्थ है और फिलहाल मैरीलैंड के अस्पताल में ही डॉक्टरों की देखरेख में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलानिया का इलाज सोमवार को बेथेस्डा के वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में हुआ. बता दें कि इससे पहले ट्रंप की पत्नी ने बीते 7 मई को अपने आधिकारिक मंच 'बी बेस्ट' की शुरुआत की थी.

मेलानिया ट्रंप के कार्यालय की तरफ से जारी किये गए बयान में कहा गया है कि, 'मेलानिया ट्रंप की किडनी संबंधी दिक्कतों की वजह से उनकी सर्जरी हुई थी. वह इस सप्ताह अस्पताल में ही रह सकती हैं.' प्रथम महिला मेलानिया की प्रवक्ता ने उनकी सेहत के बारे में अधिक जानकारी साझा ना करते हुए सिर्फ इतना कहा कि,'वह ठीक हैं.'

इस सफल सर्जरी के बाद दिए गए इंटरव्यू में मेलानिया ने कहा कि 'एक मां और प्रथम महिला के रूप में, मुझे आज इस बात को लेकर चिंता होती है कि तेजी से विकसित होते समाज और आपस में जुड़ी दुनिया में बच्चे अपनी भावनाओं को व्यक्त या प्रबंधित करने के लिए कम तैयार हैं. इसीलिए लोगों को अपने बच्चों के साथ एक दोस्त की तरह रहना चाहिए. जिससे वह अपनी बात कहने में हिचिकिचाएं न. इस वजह से वे कई बार नशे की लत, धमकाने और यहां तक कि आत्महत्या जैसे रूपों में खुद को व्यक्त कर रहे हैं.'

 

पुतिन के निमंत्रण पर रूस जाएंगे पीएम मोदी

पाक के प्रतिबन्ध के बावजूद हॉल अमेरिका रवाना

यरूशलेम में खुला अमेरिकी दूतावास, भड़की हिंसा, 55 की मौत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -