मेलानिया नहीं चाहती थी कि ट्रंप राष्ट्रपति बने
मेलानिया नहीं चाहती थी कि ट्रंप राष्ट्रपति बने
Share:

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया नहीं चाहती थीं कि उनके पति राष्ट्रपति बनें और 2016 में चुनाव के नतीजे आने के बाद वह रोने लगीं. एक पुस्तक में यह दावा किया गया है.‘फायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस’ नामक पुस्तक में ऐसी कई बातें सामने आई हैं. पुस्तक में यह भी दावा किया गया है कि ट्रंप खुद राष्ट्रपति चुनाव जीतने में दिलचस्पी नहीं रखते थे और नतीजे आने के बाद मेलानिया रोने लगीं क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि ट्रंप जीतें. इस पुस्तक के लेखक माइकल वोल्फ हैं. पुस्तक में यह भी दावा किया गया है कि व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को बर्खास्त किए जाने की बातों में कोई दम नहीं है.

ट्रंप ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि बैनन को जब हटाया गया तो वह रोने लगे और नौकरी की भीख मांगने लगे. बता दे कि इस किताब में ट्रंप की जिंदगी के कई राज लिखे गए हैं. किताब में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप व्हाइट हाउस में महिलाओं से घिरे रहते हैं. यही नहीं, इसके अनुसार ट्रंप पुरुषों के मुकाबले महिलाओं पर ज्यादा विश्वास करते हैं. ट्रंप ने ट्वीट किया, 'माइकल वोल्फ पूरी तरह हताश व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी उबाऊ और असत्य पुस्तक बेचने के लिए कहानियां गढ़ी हैं. उन्होंने स्टीव बैनन का इस्तेमाल किया. बैनन को जब बर्खास्त किया वह रोए और अपनी नौकरी की भीख मांगी.'

किम जोंग से फोन पर बात करेंगे ट्रंप

ईरान: प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई, कड़ी निंदा

सोशल मीडिया ने ईरान में भड़काई हिंसा: धर्मगुरु

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -