Vivo कम्पनी ने अभी कुछ समय पहले ही Xplay 5 Elite स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम का इस्तेमाल किया गया है. Vivo के बाद अब Meizu कम्पनी भी अपना 6GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. Meizu के स्मार्टफोन में सिर्फ 6GB रैम ही नहीं प्रेशर सेंसटिव टच डिस्प्ले भी फीचर मिलेगा. Apple कम्पनी ने अपना Iphone 6S प्रेशर टच फीचर को 3D टच के नाम से लॉन्च किया था.
Meizu अपना स्मार्टफोन दो वैरिएंट में लॉन्च करने वाली है. एक 4GB रैम वैरिएंट में लॉन्च किया जायेगा जिसमे 64GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. दूसरा वेरिएंट 6GB रैम वाला होगा जिसमे 128GB इंटरनल मैमोरी मिलेगी.
Buy Meizu m2 (White, 16GB) From Amazon
इस स्मार्टफोन में फूल HD डिस्प्ले मिलेगा. Exynos 8890 प्रोसेसर भी हो सकता है. इस स्मार्टफोन को Meizu कम्पनी MX6 के नाम से लॉन्च कर सकती है.