दमदार बैटरी 3400 एमएएच के साथ मेज़ू ने लांच किया नया प्रीमियम स्मार्टफोन
दमदार बैटरी 3400 एमएएच के साथ मेज़ू ने लांच किया नया प्रीमियम स्मार्टफोन
Share:

नई दिल्ली : चीन की कंपनी मेज़ू ने घरेलु बाजार में 2 नए स्मार्टफोन लांच किये है उनमे से एक है मेज़ू प्रो 6 प्लस , यह एक प्रीमियम बजट का स्मार्टफोन है जिसे वनप्लस 3t की रेंज लांच किया जा रह है और माना जा रहा है की यह वनप्लस के नए मॉडल वनप्लस 3T को टक्कर देगा.

कीमत की बात करे तो 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 29,900 रुपये) है और 128 जीबी स्टोरेज वाला वर्ज़न 3,299 चीनी युआन (करीब 32,800 रुपये) हैं. यह बिक्री के लिए 23 दिसंबर से उपलब्ध हो जायेगा.

इस प्रीमियम स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन के साथ 5.7 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जो प्रेशर सेंसेटिव डिस्प्ले के साथ आता है. हैंडसेट में एक्सीनॉस 8890 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम और माली टी880 एमपी10 जीपीयू दिया गया है. यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर फ्लाइम स्किन के साथ आएगा.

इसमें रियर कैमरा 12 MP का ही है जो की 4K रिकॉर्डिंग के साथ आता है. और फ्रंट 5MP कैमरा है. बैटरी 3400 एमएएच की है कंपनी द्वारा कहा जा रह है की यह मात्र 30 मिनट के चार्ज़ में 60 फीसदी चार्ज़ हो जाएगी. इसमें कुछ खास फीचर्स है जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर, हैंडसेट में हार्ट रेट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर भी दिया गया है.

फेसबुक ने पेश किया इंस्टैंट गेमिंग फीचर

आ गया है बैटरी का बाप, इस स्मार्टफोन में है 10900mAh की बैटरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -