एनएसए डोभाल के कश्मीर दौरे पर महबूबा ने कसा तंज, कही यह बात
एनएसए डोभाल के कश्मीर दौरे पर महबूबा ने कसा तंज, कही यह बात
Share:

श्रीनगरः केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के बाद राज्य के कई अहम राजनीतिक नेताओं को नजरबंद कर दिया गय़ा है। इसमे राज्य में बीजेपी के साथ सरकार चला चुकीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं। महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के दो दिनों के कश्मीर दौरे पर तंज कसा है। मुफ्ती के ट्विटर हैंडल से डोभाल पर तंज कसते हुए लिखा गया, पहले बिरयानी खाई थी, अब क्या हलीम खाने आए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि महबूबा के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, पिछली बार मैन्यू में बिरयानी थी, क्या इस बार हलीम होगा? आगे लिखा, पिछली बार कुछ अंजान कश्मीरियों के साथ 'बिरयानी फोटो सेशन' था। इस बार मैन्यू में क्या है, हलीम? महबूबा मुफ्ती का ट्विटर हैंडल उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती संचालित कर रही हैं। दरअसल बीते महीने डोभाल ने शोपियां दौरे के समय बाजार में कुछ स्थानीय लोगों के साथ खड़े होकर बिरयानी खाई थी। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद उपजा तनाव धीरे-धीरे शांत हो रहा है। अब वादी में कहीं आजादी, जिहादी और अलगाववादी नारे नहीं गूंज रहे। धीरे-धीरे लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और बाजारों में चहलकदमी कर रहे हैं। सरकार लगातार कश्मीर के हालातों पर करीब से नजर बनाए हुई है। 

उपचुनाव नतीजेः जाने किस राज्य में किस दल ने चखा जीत का स्वाद

भारत ने UN में लिया इमरान खान का पूरा नाम, जानिए अपने नाम में 'नियाज़ी' क्यों नहीं लगाते पाक पीएम

महाराष्ट्र विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद नदारद हुए अजित पवार, नहीं हो पा रहा संपर्क

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -