महबूबा मुफ्ती ने दिया भड़काऊ बयान- 'युवाओं के पास हथियार उठाने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं'
महबूबा मुफ्ती ने दिया भड़काऊ बयान- 'युवाओं के पास हथियार उठाने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं'
Share:

जम्मू: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से ऐसा बयान दे डाला है जो चर्चाओं में आ गया है। जी दरअसल उन्होंने अनुच्छेद 370 के मसले पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हाल ही में उन्होंने कहा, 'आज घाटी में युवाओं के पास नौकरी नहीं है, इसलिए उनके सामने हथियार उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। आज आतंकी कैंप में भर्तियां बढ़ने लगी हैं।'

जी दरअसल पीडीपी नेता ने यह आरोप लगाया है कि, 'भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर की जमीन को बेचना चाहती है, आज बाहर से आकर लोग यहां नौकरी कर रहे हैं लेकिन हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही हैं।' वैसे हम आपको यह भी बता दें कि महबूबा मुफ्ती इस समय जम्मू के दौरे पर निकली हुईं हैं और यहां उन्होंने पार्टी नेताओं के अलावा समाज के अन्य तबकों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर ली है। बैठकों को करने के बाद ही महबूबा ने जम्मू में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'हम वाल्मिकी या पाकिस्तान से आए रिफ्यूजियों को मिल रहे अधिकारियों के खिलाफ नहीं हैं। मैंने जम्मू में कई लोगों से मुलाकात की है, जम्मू में कश्मीर से ज्यादा हालात खराब हैं।'

आगे बात करते हुए अनुच्छेद 370 को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, 'ये मुस्लिम या हिन्दू से जुड़ा विषय नहीं है, बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की पहचान है। लोगों को अपने भविष्य की चिंता है। केंद्र सरकार ने बाबा साहेब के संविधान के साथ खिलवाड़ किया है।' आगे उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कश्मीरी पंडितों का क्या हुआ? बीजेपी ने उनसे वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।'

बॉलीवुड ड्रग केस: अर्जुन रामपाल के घर NCB की छापेमारी, ड्राइवर गिरफ्तार

'झुमका गिरा रे' पर धमाकेदार डांस करते नजर आईं दीपिका कक्कड़

बिहार चुनाव: मनोज तिवारी बोले- एग्जिट पोल्स में कड़ा मुकाबला, लेकिन बन सकती है NDA की सरकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -