मेघालय कोयला खदान से नेवी ने बरामद किया एक मजदूर का शव

मेघालय कोयला खदान से नेवी ने बरामद किया एक मजदूर का शव
Share:

शिलांग : गैरकानूनी कोयला खदान में 13 दिसंबर से फंसे 15 मजदूरों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। उसका शव 200 फीट की गरहाई से मिला है। बाकी मजदूरों के शवों को ढूंढने की कोशिश जारी है। 

उम्रकैद की सजा 14 साल ही क्यों होती है, कभी सोचा है!

22 मजदूर कर रहे थे काम 

जानकारी के लिए बता दें 370 फुट गहरी अवैध खदान में एक नदी का पानी आ जाने के कारण 15 लोग 13 दिसंबर से फंसे हुए हैं। उन लोगों को निकालने के लिए कई एजेंसियां काम कर रही हैं। मजदूरों को बचाने के लिए बचाव अभियान भी जारी है। खदान में ही काम करने वाला एक अन्य मजदूर जो उस दिन बच गया था, उसका कहना है कि कुल 22 मजदूर खदान में काम कर रहे थे, जिनमें से 17 वहीं रह गए और बाकी के पांच अपने घर चले गए। 

झारखंड में लागू हुआ, 10 फीसदी आरक्षण संबंधी कानून

यह हुआ था उस दिन 

प्राप्त जानकारी अनुसार मजदूर ने बताया, "मैं बीते दो हफ्तों से काम कर रहा था। वहां और भी कई मजदूर थे। लेकिन वह काफी नीचे थे। मेरे जैसे गाड़ी खींचने का काम करने वाले उन छोट गड्ढों में ठीक से खड़े नहीं हो पाते। चार अन्य लोग कोयले को मेटल बॉक्स में डालने का काम करते हैं।" मजदूर ने बताया, "सभी मजदूरों ने सुबह 5 बजे काम शुरू कर दिया था। 7 बजे पूरी खदान पानी से भर चुकी थी। मैं खदान में पांच से छह फीट नीचे था। मुझे खदान में हवा को लेकर समस्या होने लगी। इसके बाद पानी की तेज आवाज आई। 

मेघालय : सुप्रीम कोर्ट ने खनन से निकले कोयला ढुलाई पर लगाया प्रतिबंध

सुप्रीम कोर्ट से भाजपा को बड़ा झटका, रथयात्रा को नहीं मिलेगी मंजूरी

ओड़िशा : नक्सली हमले में मारे गये कैमेरामैन साहू के परिवार से पीएम ने की मुलाकात

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -